रायगढ़ रोजगार मेला मितान पोर्टल पर कर सकते है 10 सितम्बर तक पंजीयन

जिला रोजगार अधिकारी ने आगामी 11 एवं 12 सितम्बर को एक रोजगार मेला का आयोजन कियें जाने की जानकारी दी है , 11 नियोजकों के माध्यम से लगभग 395 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें शामिल होने वाले आवेदक जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल पर 10 सितम्बर तक पंजीयन कर सकते है, पोर्टल में पूर्व से पंजीकृत अर्हताधारी आवेदक सीधे रोजगार मेले में शामिल हो सकते है। Apply Link नीचे दे दिया गया है। जहा जा कर आप पंजीयन कर सकते है।

रायगढ़ रोजगार मेला मितान पोर्टल पर कर सकते है 10 सितम्बर तक पंजीयन - Free Job Alert - बारहवीं उत्तीर्ण नौकरी सूचना (12th pass jobs)

पोर्टल में पंजीकृत आवेदक निर्धारित दिनांक को ट्रेड के अनुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में साक्षात्कार के लिए पूर्वान्ह 11 बजे उपस्थित होंगे।

रोजगार विवरण

DATEपद का नामकुल पोस्ट शैक्षणिक योग्यता
11 सितम्बरतकनीकी रिक्तियां एवं अप्रेंटिसशिप106आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई./बी.टेक
12 सितम्बरगैर तकनीकी एवं सिक्युरिटी सर्विस28910 वीं, 12 वीं, स्नातक उत्तीर्ण,कम्प्यूटर का ज्ञान

आयु सीमा

आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथियां

Official Notification जारी होने की तिथि 06 सितम्बर 2023
पंजीयन करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2023

Important Links

रोजगार मितान पोर्टल में पंजीयन
Apply Link
Click on

Leave a comment