स्वामी आत्मानंद विद्यालय कांकेर भर्ती 2024: शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित!

छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के द्वारा जिला उत्तर बस्तर कांकेर में 14 सेजेस विद्यालय (सेजेस अंतागढ/आमाबेडा/भानुप्रतापपुर / कोरर/चारामा/ हल्बा/दुर्गुकोदल/कोडेकुर्से/हरनगढ/बान्दे/कोयलीबेडा/नरहरपुर/सरोना/नरहरदेव में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय Swami Atmanand Vidyalaya Kanker Vacancy पद स्वीकृत किया गया है।

उपरोक्त स्वीकृत पदों के विरूद्ध रिक्त पदों की भर्ती हेतु निहित शर्तों के अंतर्गत योग्यताधारी आवेदकों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते है, आवेदन जिले की अधिकारिक वेबसाईट www.kanker.gov.in में जारी गुगल लिंक या विज्ञापन में जारी क्यूआर कोड स्कैन कर आवेदन फार्म निःशुल्क मॅगाया जाना प्रस्तावित है। ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 14/11/ 2024 सायं 05:00 बजे तक निर्धारित है। महोदय उपरोक्तानुसार विद्यालयों में रिक्त पदों सुची एवं पद वर्ग निम्नानुसार हैः-

संस्था का नामस्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट माध्यम विद्यालय कांकेर (छ.ग.)
पद का नामशिक्षक

व्यायाम

ग्रंथपाल
पदों की संख्या 148
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडकांकेर ऑफलाइन
नौकरी स्थानकांकेर (छ.ग.)
अंतिम तिथि14 नवम्बर 2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://kanker.gov.in/

स्वामी आत्मानन्द विद्यालय कांकेर Vacancy IMPORTANT LINK

IMPORTANT PDF यहां देखें
OFFICIAL WEBSITE यहां देखें

सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज 

सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाण पत्रों के मूल एवं छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है :-

  • 1. समस्त शैक्षणिक एवं व्यावसायिक प्रमाण पत्र ।
  • 2. निवास प्रमाण पत्र ।
  • 3. आधार कार्ड
  • 4. आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल अंक सूची) ।
  • 5. पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / ईपिक कार्ड / ड्रायविंग लायसेंस शासन द्वारा जारी अन्य दस्तावेज)
  • 6. T.E,T./C.TET का प्रमाण पत्र ( आवश्यकतानुसार)
  • 7. दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो |

ऑनलाईन आवेदन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश :-

  1. आवेदन फॉर्म भरने की   अंतिम तिथि 14/11/2024 समय सायं 05:00 PM तक निर्धारित है | अंतिम तिथि उपरांत लिंक डाउन कर दिया जावेगा |
  2. एक पद के लिए एक ही फॉर्म भरे एक से अधिक फॉर्म न भरे |
  3. सभी जानकारी अंग्रेजी वर्णमाला में भरे, हिंदी में फॉर्म भरने पर आवेदन अमान्य किया जावेगा |
  4. पात्र-आपात्र सूची एवं दावा आपत्ति सूची का प्रकाशन जिले की वेबसाइट में किया जावेगा पृथक से सूचना नही दी जावेगी |
  5. भर्ती से सम्बंधित कोई भी आगामी जानकारी के लिए जिले की अधिकृत वेबसाइट www.kanker.gov.in का अवलोकन करते रहे |