SBI Apprentice Admit Card 2023: भारतीय स्टेट बैंक अपरेंटिस भर्ती की अधिसूचना जारी की थी जिसके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की अंतिम तिथि 21 सितंबर तक थी अतः अभी प्रोसेस बंद कर दी गई है. आप केवल EXAM होने है जिसके लिए SBI Apprentice Admit Card 2023 जारी कर दी गयी है, जिसे आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आप को WEBSITE LINK पृष्ट के नीचें मी जाएगी आप वहा से Apprentice Admit Card 2023 डाउनलोड कर सकते है.
ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर या नवंबर 2023 में आयोजित होनी है यह परीक्षा 100 अंकों की होगी और समय सीमा 2 घंटे की होगी .
लिखित परीक्षा के प्रश्न 13 क्षेत्रीय भाषाओं, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू, अंग्रेजी, हिन्दी भाषा। सामान्य अंग्रेजी के टेस्ट भी होने है.
SBI Apprentice Admit Card कैसे करे डाउनलोड
Admit Card download करने के लिए निम्न बातो को फॉलो करें –
- पहले OFFICIAL WEBSITE sbi.co.in पर जाये . जिसका लिंक नीचें दिया गया है .
- मुख्य पृष्ट (HOME PAGE) पर क्लिक करे .
- नए पृष्ट के खुलने पर SBI Apprentice Admit Card 2023 पर क्लिक करे .
- इसके बाद आवश्यक विवरण भरे और सबमिट करे .
- इसके बाद आप के सामने एक नया पृष्ट खुलेगा जिसमे आप का Admit Card प्रदर्शित होगा .
- आप को इसे download कर लेना है.
- भविष्य के लिए इसका एक हार्ड कॉपी भी download कर ले .