छत्तीसगढ़ नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं होमगार्ड के स्वयंसेवी सैनिकों की भर्ती 2024


छत्तीसगढ़ नगर सेना के स्वयंसेवी नगर सैनिकों के रिक्त पदों की पूर्ति छ0ग0 शासन, गृह विभाग, मंत्रालय रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 13-11/दो-गृह/न0से0/09 दिनांक 07.09.2011 के द्वारा “होमगार्ड के स्वयंसेवी सैनिकों की भर्ती एवं पदोन्नति हेतु प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में एवं निम्न संशोधनों के अनुक्रम में (1) छ0ग0 शासन, गृह विभाग, मंत्रालय के पत्र कमांक-एफ 13-11/रायपुर/दिनांक : 8 2 e वं (2) छ0ग0 शासन, गृह विभाग, मंत्रालय के पत्र क्रमांक/3229/रायपुर/दिनांक 22.12.2017 के तहत् छ0ग0 राज्य क संबंधित जिले के मूल निवासी उम्मीद्वारों से छत्तीसगढ़ नगर सेना की वेबसाईट https://firenoc.cg.gov.in पर दिनांक 10.07.2024 से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

छत्तीसगढ़ नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं होमगार्ड के स्वयंसेवी सैनिकों की भर्ती 2024

ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि

  • ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि – 10.07.2024
  • ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 10.08.2024
  • त्रुटि सुधार हेतु – 17.08.2024 तक

परीक्षा शुल्क :-

अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग- रू0 300/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- रू0 200/-

रिक्त पदों का विवरण :-

(i)- 500 स्वयं सेवी नगर सैनिकों के पद, जनरल ड्यूटी हेतु। (इन पदों में महिलाओं के लिए शासन के निर्देशानुसार 30% हॉरिजोन्टल आरक्षण रहेगा)
(ii)-1715 महिला नगर सैनिकों के पद, (महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा एवं संरक्षण संबंधी समेकित कार्ययोजना के तहत् छात्राओं के आवासीय संस्थाओं में नियुक्ति हेतु)

रिक्त पदों की संख्या वर्गवार निम्नानुसार है, पदों की संख्या परिवर्तनीय है :-

पदों की संख्या जानने के लिए (क्लिक करें)

सीधी भर्ती के लिये पात्रता एवं शर्ते-

  • उम्मीद्वार को संबंधित जिले का मूलनिवासी होना चाहिए। इसके लिए सक्षम अधिकारी का मूल
  • निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना उम्मीद्वार के लिए आवश्यक होगा।
  • उम्मीद्वार का छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जिला रोजगार कार्यालय मे जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।
  • उम्मीद्वार का आचरण पूर्ववत् अच्छा होना चाहिए।

वेतनमान-

  • यह नियमित शासकीय सेवक नहीं होंगे।
  • नियमित शासकीय सेवक की परिधि में नहीं आने से इन्हें नियमित वेतनमान की पात्रता नहीं होगी।
  • इन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत मानदेय व अन्य भत्ते ही प्राप्त होंगे।

आयुसीमा :-

  • किसी भी वर्ग के उम्मीद्वार की आयु भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के दिनांक अर्थात् 01 जुलाई 2024 को
  • 19 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीड़ित व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों को नगर सैनिक के पद पर
  • नियुक्ति हेतु समस्त वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

शैक्षणिक अर्हताएं :-

  • सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के लिये 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा अथवा
  • हायर सेकेण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • अनुसूचित जनजाति के लिए 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीड़ित व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों को
  • सामान्य, अ0पि0वर्ग, एवं अनुसूचित जाति के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के अभ्यार्थियों के लिए शैक्षणिक
  • योग्यता 8वीं पास एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिये 5वीं पास होना आवश्यक है।

ज्यादा जानकारी के लिए (क्लिक करें)

Application Fee For Un Reserved/OBC Candidates : Rs. 300/-For SC/ST Candidates : Rs.200/-Payment Mode: Through Online Mode
Important Dates Starting Date for Apply Online: 10-07-2024
Last Date for Apply Online: 10-08-2024Last Date for Error Correction : 17-08-2024
Age Limit (as on 01-07-2024) Minimum Age Limit : Should Not be less than 19 Years Maximum Age Limit : More than 40 Years Age relaxation is applicable as per rules.For More Details Refer the Notification
Qualification ; Candidates Should Possess 8th Pass/ 10th Pass/ 10+2 For More Details Refer Notification.
Post NameTotal
Home Guard (Volunteer)2215
Apply Online  (11-07-2024)Click Here
Notification Click Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join Whatsapp ChannelClick Here