National Insurance Assistant 500 Vacancy 2024 अक्टूबर से आवेदन शुरू

हाल ही में National Insurance Assistant 500 Vacancy का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया 24 अक्टूबर से ऑफिशियल वेबसाइट पर nationalinsurance.nic.co.in शुरू हो रही है। जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी 11 नवंबर 2024 तक अप्लाई और आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

NICL Assistant 500 Vacancy 2024 Notification: वैकेंसी डिटेल्स

नेशनल इंश्योरेंस असिस्टेंट की इस भर्ती में देशभर के युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वैकेंसी डिटेल्स कैटेगिरी वाइज अभ्यर्थी टेबल से देख सकते हैं।

श्रेणीअसिस्टेंट की वैकेंसी
अनारक्षित 270
ईडब्ल्यूएस 41
ओबीसी 113
एससी 33
एसटी 43
कुल 500

National Insurance Assistant important link

National Insurance Assistant important PDF यहां देखें
National Insurance Assistant important OFFICIAL LINK यहां देखें

National Insurance Assistant Prelims Exam Pattern

SubjectsNumber of QuestionsMarksDuration
English Language303020 minutes
Reasoning Ability353520 minutes
Quantitative Aptitude353520 minutes
Total10010060 minutes (1 hour)

National Insurance Assistant MAIN Exam Pattern

TestsNumber of QuestionsMarksDuration
Tests of Reasoning404030 minutes
Tests of English Language404030 minutes
Tests of Numerical Ability 404030 minutes
Tests of General Awareness404015 minutes
Tests of Computer Knowledge404015 minutes
Total200200120 minutes (2 hours)

National Insurance Assistant Eligibility: योग्यता

असिस्टेंट की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा लिखना, पढ़ना और बोलना आना चाहिए।। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। 

  • आयुसीमा-नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी।
  • चयन प्रक्रिया- असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स,मेन्स एग्जामिनेशन और रीजनल टेस्ट के जरिए किया जाएगा।
  • आवेदन शुल्क- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 850 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीएच अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।
  • असिस्टेंट फेज I परीक्षा तिथि- 30 नवंबर 2024
  • असिस्टेंट फेज II परीक्षा तिथि- 28 दिसंबर 2024

NICL Recruitment 2024 Apply Online

एनआईसीएल प्रारंभिक परीक्षा में इंग्लिश, रीजनिंग और क्वालिटेटिव एप्टिट्यूट से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं मेन्स परीक्षा में रीजनिंग, इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर नॉलेज से 200 प्रश्न आएंगे। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।