जॉब फेयर रायपुर 180 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, द्वारा 11 सितम्बर को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, में जॉब फेयर का आयोजन किया गया है। इस जॉब फेयर के माध्यम से मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए ई.डी.पी. सर्विसेस, गुरुग्राम (हरियाणा) द्वारा ट्रेनी सुपरवाईजर के 180 पदों पर भर्ती की जाएगी।

चयनित आवेदकों को प्रशिक्षण अवधि के प्रथम माह से ही सुविधाएं (निःशुल्क भोजन व्यवस्था) के साथ-साथ एन.सी.व्ही.टी. (आई०टी०आई०) का सर्टिफिकेट भी प्राप्त होंगा।

नौकरी विवरण

पद का नाम कुल पोस्ट वेतनमान
ई.डी.पी. सर्विसेस
ट्रेनी सुपरवाईजर
180 पद16000

आयु सीमा

18 से 20 वर्ष के मध्य निर्धारित की गई है।

आवश्यक दस्तावेज

10वीं के अंकसूची / आधार कार्ड की दो-दो प्रतिया साथ ही अपनी सभी प्रमाण पत्र

शैक्षणिक योग्यता

इसके लिए योग्यता न्यूनतम 10वीं पास (50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण)

सोशल मीडिया :

WhatsApp GroupClick on
Telegram GroupClick on
FacebookClick on
TwitterClick on

आवश्यक निर्देश

आवेदक सभी दस्तावेज के साथ जॉब फेयर हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होंए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More