डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं वाहन चालक रिक्त पदों की सूची जारी, दावा 21 सितम्बर तक

Key Points

डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं वाहन चालक रिक्त पदों की सूची जारी, दावा 21 सितम्बर तक:-

वाहन चालक रिक्त
वाहन चालक रिक्त

सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत स्वीकृत सेटअप के अनुसार डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं वाहन चालक के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती के माध्यम से किये जाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी एवं मूल निवासी उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।

प्राप्त आवेदनों का जिला स्तरीय चयन समिति के जांच उपरांत पात्र-अपात्र आवेदनों की सूची प्रकाशित की गयी है। इस संबंध में किसी संबंधित अभ्यर्थी को सूची में दर्शित प्रविष्टियों में किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो वह 21 सितम्बर 2023 प्रातः 12.00 बजे तक कार्यालयीन अवधि में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग में दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते है।

नियत समयावधि के पश्चात् प्राप्त होने वाले दावा-आपत्ति आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। दावा-आपत्ति हेतु पात्र-अपात्र एवं निरस्त आवेदनों की सूची जिला कोण्डागांव के वेबसाईट kondagaon.gov.in  में एवं जिला कार्यालय कोण्डागांव के नोटिस बोर्ड पर अवलोकन किया जा सकता है।

आवश्यक निर्देश :-

हिंदी रोजगार हब में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए अनुसरण करते रहें. संबंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF  पढ़े जिसका लिंक ऊपर दिए है भर्ती से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है इस रोजगार को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जॉब दिलाने में उनका मदद करें.

पोस्ट को शेयर कर दें