atmanand school job vacancy 2024 janjgir champa

जांजगीर चांपा में शिक्षक भर्ती का सुनहरा मौका!
जांजगीर चांपा में Atmanand School Teacher Vacancy 2024 Janjgir Champa की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यदि आप शिक्षक बनने का सपना देखते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर है। अधिक जानकारी के लिए आज ही आवेदन करें।

Atmanand School Teacher Vacancy 2024 Janjgir Champa
Atmanand School Teacher Vacancy 2024 Janjgir Champa
संस्था का नामस्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जांजगीर चाम्पा (छ.ग.)
पद का नामव्याख्याता , शिक्षक, सहायक शिक्षक
पदों की संख्या 51
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडजांजगीर चाम्पा
नौकरी स्थानजांजगीर चाम्पा (छ.ग.)
अंतिम तिथि06 NOVEMBER 2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://Janjgir-Champa.gov.in/

महत्वपूर्ण लिंक Atmanand School Teacher Vacancy 2024 Janjgir Champa

official linkयहां देखें
official PDFयहां देखें

Atmanand School Teacher Vacancy 2024 Janjgir Champa पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
व्याख्याता
शिक्षक
सहायक शिक्षक
प्रयोगशाला सहायक
कंप्यूटर शिक्षक
शिक्षक हिंदी माध्यम
कुल51 पद

Atmanand School Teacher Vacancy 2024 Janjgir Champa शिक्षक पद हेतु योग्यता

  • 1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल से अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उतीर्ण ।
  • 2. डी. पी. एड. अथवा बी.पी. एड. सहित स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए ।

Atmanand School Teacher Vacancy 2024 Janjgir Champa सहायक शिक्षक पद हेतु योग्यता

  • 1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण एवं डी.एड. / डी.एल.एड. परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य ।
  • 2. आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल / बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
  • 3. T.E.T. / C. TET प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला ) पद हेतु वांछनीय योग्यता

  • 1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल से अंग्रेजी माध्यम में जीव विज्ञान / गणित समूह के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उतीर्ण ।
  • 2. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल से अंग्रेजी माध्यम में हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य है।

भर्ती चयन प्रक्रिया :-

(01) अतः जिले के समस्त विद्यालयों हेतु प्रवर्गवार एवं विषयवार एकीकृत मेरिट सूची तैयार कर स्वीकृत कुल पदों का योग करते हुए अधिकतम 10 गुना अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों के जॉच / सत्यापन हेतु आहूत किया जावेगा, एवं सत्यापन में उपस्थित अभ्यर्थियों का ही मेरिट सूची तैयार किया जायेगा। शिक्षक कम्प्यूटर के लिए दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित अभ्यर्थियों को मेरीट क्रम में कौशल परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा ।

(02) चयनित अभ्यर्थियो की पदस्थापना मेरीट क्रम में काउन्सिलिंग के द्वारा की जाएगी।

(03) अंतिम चयन, निम्नांकित तालिका के अनुसार भारांश की गणना कर कुल प्राप्तांक के मेरिट के आधार पर की जायेगी :-