सेंट्रल रेलवे के द्वारा मध्य रेलवे ने 2409 अपरेंटिस भर्ती के संबंद्ध में अधिसूचना जारी की गई है जिसके लिए आप Apply कर सकते है, सभी जानकारियाँ जैसे कि सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता आदि इस पोस्ट में मिल जाएँगी, पोस्ट को पूरा पढ़ें तथा उसके बाद ही आप Apply करें साथ ही आप को पोस्ट के अंत में अधिकारिक वेबसाइट का लिंक दे दिया गया है.
अपरेंटिस भर्ती
RRC CR Apprentice Recruitment 2023
नौकरी विवरण
पद का नाम | कुल पोस्ट | वेतनमान |
अपरेंटिस | 2409 पद | 7000/- प्रति माह |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 15 से 25 वर्ष होनी चाहिए
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए साथ ही उसके पास अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होनी ज़रूरी है.
आवेदन शुल्क
यदि आप इस पोस्ट के लिए apply करते है तो आप को आवेदन शुल्क 100/- देने होंगे.
महत्वपूर्ण तिथियां
Official PDF Notification जारी होने की प्रारंभिक तिथि | 12-01-2023 |
आवेदन जमा करने के अंतिम तिथि | 28-09-2023 |
Important Links
सोशल मीडिया :
आवश्यक निर्देश
अपरेंटिस भर्ती से जुड़ीं में सभी जानकारी जैसे विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि तो आप को इस पोस्ट में मिल ही जाएगी साथ ही इसी प्रकार के अन्य विभागों पर निकलने वाले रिक्तियों की सम्पूर्ण जानकारी हम hindirojgarhub पर देते ही रहते है तो अगर आप अन्य रोजगार की जरुरी जानकारी या किसी भी प्रकार के Update पहले पाना चाहते है तो इस (hindirojgarhub) पर visit करे साथ ही आप हमारा WhatsApp Group भी join कर सकते है या आप हमारे Telegram Channel पर भी join हो सकते है सभी का लिंक नीचे दे दिया गया है.
इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है इस रोजगार सुचना को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जॉब दिलाने में उनकी मदद करें.