सेंट्रल लाइब्रेरी बीजापुर SELECTION LIST

सेंट्रल लाइब्रेरी बीजापुर SELECTION LIST

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर के द्वारा सेंट्रल लाइब्रेरी बीजापुर के लिए अस्थाई रूप से 1 वर्ष की अवधि के लिए गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती किये जाने हेतु विज्ञापन क्रमांक/1200/स्था./जिला ग्रंथालय/भर्ती/2024-25 बीजापुर, दिनांक 18.07.2024 के माध्यम से ग्रंथपाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं मृत्य के पदो के लिए विज्ञापन जारी किया गया। उक्त विज्ञापन के आधार पर प्राप्त आवेदनों की सूची तैयार कर विज्ञप्ति क्रमांक/1601/जि.शि.अ./जिला ग्रंथालय भर्ती/2024 बीजापुर दिनांक 23.08.2024 एवं विज्ञप्ति क्रमांक/1775/जि.शि.अ./जिला ग्रंथालय/भर्ती/2024 बीजापुर दिनांक 10.09.2024 के द्वारा जिले के वेव साईट www.cgbijapur.gov.in में दावा आपत्ति हेतु सूची प्रकाशित करते हुए दावापत्ति हेतु अंतिम तिथि दिनांक 17.09.2024 समय सायं 5.30 बजे तक निर्धारित की गई थी। प्राप्त दावापत्तियों का निराकरण करते हुए मेरिट सूची जारी की गई। चयन समिति के अनुमोदन पश्चात ग्रंथपाल एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के मेरिट सूची के आधार पर प्रत्येक पद के विरूद्ध तीन गुना अभ्यर्थियों को ग्रंथपाल पद हेतु साक्षात्कार एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पद 1.हेतु कौशल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाता है।

पद का नाम डाटा एंट्री ऑपरेटर

डाटा एंट्री ऑपरेटर पद हेतु नीचे दिये गये सूची अनुसार अभ्यर्थी दस्तावेजों की मूल प्रति तथा मूल प्रति की एक-एक छायाप्रति के साथ दिनांक 14.10.2024 समय दोपहर 3:00 बजे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बीजापुर में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि को किसी अभ्यर्थी के कौशल परीक्षा हेतु उपस्थित नही होने की स्थिति में भर्ती से पृथक किया जावेगा एवं किसी प्रकार की सूचना नही दी जावेगी।

कौशल परीक्षा दिनांक एवं समय

14.10.2024 समय दोपहर 3:00 बजे स्थान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बीजापुर

अभ्यर्थी का नाम पिता का नाम पता
1. मनोज भोगामस्व. लच्छू भोगामवार्ड क्र0 07 शांतीनगर बीजापुर जिला- बीजापुर
2. आशुतोष खेलवारेश्री बृजलाल खेलवारेग्राम कुसमा भट्टीपारा तह.जिला कोण्डागांव
3. रमेश नक्काश्री बाबूराव नवकाडारापारा बीजापुर जिला बीजापु
4. दामिनी साहूश्री भीषमलाल साहूवार्ड न0 28 बासांपारा दुर्ग जिला दुर्ग
5. केदार रामश्री खिलेश रामग्राम आमाचानी, पोस्ट भोतीडीह जिला- धमतरी

पद का नाम ग्रंथपाल

ग्रंथपाल पद हेतु नीचे दिये गये सूची अनुसार अभ्यर्थी दस्तावेजों की मूल प्रति तथा मूल प्रति की एक-एक छायाप्रति के साथ दिनांक 16.10.2024 समय प्रातः 11:00 बजे सेन्ट्रल लाईब्रेरी बीजापुर में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि को किसी अभ्यर्थी के साक्षात्कार हेतु उपस्थित नही होने की स्थिति में भर्ती से पृथक किया जावेगा एवं किसी प्रकार की सूचना नहीं दी जावेगी।

अभ्यर्थी का नाम पिता का नाम पता
श्री अमृतलालस्व. श्री दरस रामगुरूघासीदास मोहल्ला वार्ड नं. 44
कसारीडीह
2 श्री हेमन्त कुमार पटेलश्री अनंत राम पटेलगुरूघासीदास मोहल्ला वार्ड नं. 44
कसारीडीह
श्री पेरिस कुमारश्री हुलास रामग्राम करगी कला वार्ड नं 03 तहसील कोटा
वेदप्रकाश साहूश्री निहार राम साहूभैसखहाला के पास ईकोसिटी के पीछे वार्ड नं 22 शांतिनगर दादर रोड
श्री किशन व्यासश्री हेमंत व्यासव्यास वस्त्रालय ग्राम कंचादूर

महत्वपूर्ण LINK

महत्वपूर्ण PDF यहां देखें
ऑफिशियल वेबसाइट यहां देखें

संबंधित लेख को पढ़ें…

अतिथि शिक्षक भर्ती दंतेवाड़ा:आवासीय विद्यालय

CG स्पीच थेरेपिस्ट संविदा भर्ती 2024: बस्तर जिले में

रायपुर: सहायक उपनिरीक्षक के 263 पदों पर भर्ती की घोषणा

एसएससी जीडी कांस्टेबल : कुल-39481 पोस्ट

छत्तीसगढ़ में पीएचई विभाग में 181 पदों पर भर्ती स्वीकृति

छ.ग. कवर्धा स्वास्थ्य विभाग में भर्ती। 

CG PSC 2023: साक्षात्कार के लिए 703 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी

CTET दिसंबर 2024 परीक्षा

बीजापुर:ग्रंथपाल,डाटा एंट्री ऑपरेटर मेरिट सूची जारी

CGPSC: परिवहन उप निरीक्षक का परिणाम