इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने CRP RRB XII Group ‘A’ Officers Scale-I. के लिए मेन एग्जाम का रिजल्ट घोषित हो गईं है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर डेक सकते है साथ ही डाउनलोड भी कर सकते है.
यह परीक्षा 10 सितंबर को 2 घंटे की समय सीमा के लिए आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा का उद्देश्य 8611 रिक्तियों पद भर्ती करनी थी. इन रिक्तियों में 5538 कार्यालय सहायक, 2485 अधिकारी स्केल I, 515 अधिकारी स्केल II और 73 अधिकारी स्केल III पद शामिल हैं।
कैसे करे डाऊनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाये
- मुख्य पृष्ट में Officer Scale I Main Result पर क्लिक करे
- अपनी जानकारी दर्ज करे
- रिजल्ट देखे साथ ही इसे डाऊनलोड भी कर ले.
- भविष्य में आवश्यकता हो इसके लिए प्रिंटआउट भी लें
LINK | CLICK FOR RESULT |