उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा यह अधिसूचना जारी की गयी है जिसमे 880 गैर-शिक्षण कर्मचारी पदों पर भर्ती की जानी है. जिसके लिए आप Apply कर सकते है, आप को इससे जुड़ी सभी जानकारियाँ जैसे कि सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता आदि सभी की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएँगी, पोस्ट को पूरा पढ़ें तथा उसके बाद ही आप Apply करें साथ ही आप को पोस्ट के अंत में अधिकारिक वेबसाइट का लिंक दे दिया गया है.
CG Higher education Recruitment 2023:
नौकरी विवरण
पद का नाम | कुल पोस्ट | वेतनमान |
लेबोरेटरी अटेंडेंट – 430 पद | 430 पद | 15,600 – 56,900/- प्रतिमाह |
सर्वेंट – 210 पद | 210 पद | 15,600 – 56,900/- प्रतिमाह |
वॉचमेंन – 210 पद | 210 पद | 15,600 – 56,900/- प्रतिमाह |
स्वीपर – 30 पद | 30 पद | 15,600 – 56,900/- प्रतिमाह |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहियें.
शैक्षणिक योग्यता
रुची रखने वाले उम्मीदवारों को 5वीं / 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही सटीक जानकारी के लिए Official PDF Notification ज़रूर देखे.
सिलेक्शन (Selection Process)
इन सभी पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगीं जिसके बाद इन पदों पर भर्ती होगी.
आवेदन शुल्क
अगर आप इन पदों के लिए Apply करते है या करना चाहतें है तो आप को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना पढ़ेगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
Official Notification जारी होने की प्रारंभिक तिथि | 17-10-2023 |
आवेदन जमा करने के अंतिम तिथि | 10-11-2023 |
Important Links
सोशल मीडिया :
आवश्यक निर्देश
इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है इस रोजगार सुचना को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जॉब दिलाने में उनकी मदद करें.