कुल 520:पदों पर धमतरी जिले में प्लेसमेंट कैम्प

कुल 520:पदों पर धमतरी जिले में प्लेसमेंट कैम्प

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनाहरा मौका है. 30 सितम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कुल 520 पदों पर भर्ती के लिए निजी क्षेत्र के नियोक्ता आवेदकों का साक्षात्कार लेंगे.

प्लेसमेंट संबंधित जानकारी

कुल पद520
शैक्षणिक योग्यतादसवीं, बारहवीं, स्नातक
आयु18 से 35 वर्ष तक
जिलाधमतरी

धमतरी

 जिले के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि धमतरी जिले में निजी सेक्टर के 520 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प लगने जा रहा है. इच्छुक युवा 30 सितंबर को अपने जरूरी दस्तावेज के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी पहुंचकर जॉब इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

कुल 520 पदों पर निकली है भर्ती

 यह प्लेसमेंट कैम्प जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी के कमरा नंबर 45 में आयोजित की जाएगी. प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलेगा. इस दौरान निजी कंपनियों के नियोक्ता कुल 520 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से साक्षात्कार भी लेंगे. जिसके बाद चयनित युवाओं को प्लेसमेंट कैम्प में ही जॉब ऑफर किया जाएगा.

आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता

प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के इच्छुक आवेदक शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निर्धारित तिथि और स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं. इसमें 18 से 35 वर्ष तक की आयु के दसवीं, बारहवीं, स्नातक उत्तीर्ण करने वाले युवा शामिल हो सकते हैं. इके साथ ही डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदकों के लिए यहां नौकरी पाने का मौका है.

संबंधित लेख को पढ़ें…

रायपुर: सहायक उपनिरीक्षक के 263 पदों पर भर्ती की घोषणा

एसएससी जीडी कांस्टेबल : कुल-39481 पोस्ट